रोहतास: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बाद अब एलजेपी नेता भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलने लगे हैं. शुक्रवार को बीजेपी से अलग होकर एलजेपी का दामन थामने वाले रामेश्वर चौरसिया ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा और उनकी तुलना 'खिसियानी बिल्ली' से की.


एलजेपी उम्मीदवार के तौर पर सासाराम से चुनाव लड़ रहे रामेश्वर चौरसिया ने कहा जनता नीतीश कुमार को पसंद नहीं करती है. इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी और उसके सहयोगी हम यानी लोजपा होगी. नीतीश कुमार की हालात खिसियानी बिल्ली, खंबा नोचे वाली हो गई है. चौरसिया ने यह भी कहा कि सभी जेडीयू के लोग बीजेपी  को हराने में लगे हैं.


बता दें कि आज पीएम मोदी ने सासाराम में सभा की. सभी राजनीतिक दल इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आज चिराग पासवान पर पीएम मोदी बीजेपी का रुख एकदम साफ कर देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पीएम मोदी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान का जिक्र तो किया लेकिन चिराग पर कुछ नहीं बोले.