Bihar Polls: चुनावी सभा में LJP नेता की फिसली जुबान, CM नीतीश को लेकर कही ये बात
पूर्व मंत्री और लोजपा नेता भगवान सिंह कुशवाहा चुनावी सभा संबोधित करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के कुशासन के साथ नीतीश कुमार के 15 साल के शासन को पटकने का समय आ गया है.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. ऐसे में सभी दल के नेता चुनाव सभा करने में जुटे हुए हैं. नेताओं के बीच खुद को सुपीरियर बताने की ऐसी होड़ मची है, वो चुनावी मंच से कई बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे बाद में उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है. ताजा मामला वैशाली के राघोपुर का है, जहां चुनावी सभा के दौरान लोजपा नेता ने सीएम नीतीश को लेकर ऐसा ही बयान दिया है.
वैशाली के राघोपुर में लोजपा प्रत्याशी राकेश रौशन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री और लोजपा नेता भगवान सिंह कुशवाहा चुनावी सभा संबोधित करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के कुशासन के साथ नीतीश कुमार के 15 साल के शासन को पटकने का समय आ गया है. उन्होंने कहा दोनों 15-15 साल वालों को उठा कर पटक देना चाहिए और इंजिनियर रौशन को विधानसभा में भेजना चाहिए. देश में कोई मुख्यमंत्री इतना झूठा और लुच्चा नहीं हो सकता, जितना नीतीश कुमार हैं. "
बता दें कि वैशाली के राघोपुर विधानसभा सीट समेत 94 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को मतदान होना है. राघोपुर सीट आरजेडी की परंपरागत सीट है और इस सीट से अन्य उम्मीदवारों के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: चंद्रिका राय ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- चुनावी सभा का भीड़ वोट का पैमाना नहीं Bihar Polls: तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला, कहा- इन्हें केवल युवा का वोट चाहिए, नेता नहीं