गया: बिहार के गया के राजेन्द्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पिछले कई दिनों से लंगर चलाया जा रहा है यानि वोटरों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की मौज है. पार्टी कार्यालय में भोज का दौर चल रहा है. गया शहर से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव की ओर से पार्टी कार्यालय में वोटरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है.



लंगर में लोगों के सुबह, दोपहर और शाम तक के खाने की पूरी व्यवस्था की गई है. ऐसे में कार्यकर्ता सहित आस-पास के वोटर लंगर खाते दिख रहे हैं. लेकिन, अब कांग्रेस के इस लंगर पर सियासत शुरू हो गई है. महागठबन्धन के लंगर पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी सोच गलत है. गलत ढंग से कमाए गए पैसे का लंगर चलाया जा रहा है. उनकी अभी भी वही सोच है कि 2 वक्त के खाना पर वोट मिलता है. उनको लगता है कि लंगर से वोट मिलेगा, इसलिए लंगर चला रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है.


इधर, मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि यह सब निरर्थक बातें हैं, जो साबित भी नहीं होगी. कांग्रेस पार्टी 30 साल से सत्ता से दूर है, तो पैसा कहां से कमाएगी? जो मंत्री रहे हैं या सरकार में रहे हैं उनके पास गलत कमाई का संसाधन हो सकता है.


बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी गया नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं. पिछले दिनों पटना के एक होटल में रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार होने,बार बालाओं के साथ डांस करने जैसे कई घटनाओं के कारण चर्चा में रहे हैं.