पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. लेकिन एनडीए हो या महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अभी तक दोनों गठबंधन के दलों में सहमति नहीं बन पाई है. इसी क्रम में आज एनडीए के शीर्ष नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. एनडीए के इस बैठक में सीटों का फार्मूला तय हो सकता है. साथ ही सीट बंटवारे पर मुहर भी लग सकती है.


सांसद ललन सिंह भी रहेंगे मौजूद


बता दें कि पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कोर कमेटी के साथ मंथन में लगे हुए थे और अब आज बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं के अलावा जेडीयू सांसद ललन सिंह भी दिल्ली में होंगे. हालांकि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अब तक बीजेपी की ओर से दिए गए सीट फॉर्मूले पर हामी नहीं भरी है. अब कयास ये लग रहे हैं कि जेडीयू, बीजेपी और मांझी को लेकर सीटों की संख्या का एलान कर सकती है.


एनडीए के लिए बेहद अहम दिन


खबर है कि एनडीए के लिए आज का दिन बेहद अहम है. बीजेपी के कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन प्रभारी नागेंद्र दिल्ली पहुंच चुके हैं. सुशील मोदी, मंगल पांडेय भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. इधर, जेडीयू के खेमे से टिकट बंटवारे पर बातचीत के लिए सांसद ललन सिंह भी दिल्ली में होंगे.


चिराग से हो सकती है अंतिम दौर की बातचीत


बता दें कि बीजेपी-जेडीयू नेताओं की आज दिल्ली में फाइनल बातचीत होगी. साथ ही एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से भी आखरी दौर की एक बातचीत हो सकती है. चिराग के फैसले पर सभी की नजर होगी. मालूम हो कि एलजेपी के सारे नेता पहले ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. अब उम्मीद है कि आज दोपहर तक चिराग भी अपना फैसला पार्टी के नेताओं को सुनाएंगे. ऐसे में एनडीए के फाइनल स्वरूप का इसे डी-डे माना जा सकता है.