पटना: बिहार सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने राजद को सवर्ण विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि पहले लालू यादव 'भूरा बाल' साफ करो की बात करते थे. अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी एक समुदाय विशेष पर बोल रहे हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोहतास में एक चुनावी सभा के दौरान अगड़ी जाति के बारे में कहा था कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था.
तेजस्वी यादव के इसी बयान पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि राजद के लोगों ने संसद में पास हुए सवर्णों के बिल का भी विरोध किया था. उन लोगों ने दिवंगत राजनेता रघुवंश बाबू को एक लोटा जल की संज्ञा दी. राजद के लोग किसी भी समुदाय के हितैषी नहीं हो सकते हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना गठबंधन उन लोगों के साथ किया है, जो समाज में हिंसा के पक्षधर रहे हैं. वामपंथियों के साथ तेजस्वी यादव ने गठबंधन किया है. एक तरफ एनडीए का गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ ऐसा गठबंधन है जिसका खौफ विभिन्न स्थानों पर देखा गया है. उन्होंने पूछा कि साल 2005 के पहले भोजपुर के लक्ष्मणपुर बाथे, नारायणपुर आदि जगहों पर क्या हुआ था. जब नीतीश कुमार ने नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, उसके बाद से ही ग्रामीण स्तर पर भी लोगों के बीच अमन चैन रहे इसके लिए काम करते रहे हैं. उन्होंने राजद नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग इस गठबंधन के जरिये ग्रामीण स्तर पर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
नीरज कुमार ने राजद के शासनकाल में सड़कों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि तब हाइकोर्ट ने कहा था कि बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां सड़कें ही नहीं हैं. लेकिन अब दौर बदल गया है. अब लोग आसानी से एक जगह से दूसरे जगह जा सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की कुल 71 सीटों के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होने हैं. इन सीटों के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया.