पटना: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एलजेपी के एनडीए से अलग चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लगातार नेताओं का दल बदल जारी है इसी कड़ी में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक और झटका दिया है पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा को अपने बंगले में शामिल कर लिया है, और एलजेपी ने कुशवाहा को जगदीशपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. यानि भगवान सिंह कुशवाहा जेडीयू से इस्तीफा देकर एलजेपी का सिंबल लेकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं. और एक झटके में पार्टी को अलविदा कह दिया है.


भगवान सिंह कुशवाहा का नीतीश से मोहभंग


जेडीयू से अलविदा कर एलजेपी का सिंबल थामे कुशवाहा जी को अब चिराग पासवान पर है भरोसा, इनकी माने तो चिराग पासवान की लड़ाई अब इनकी लड़ाई है. और चिराग की लड़ाई बीजेपी के साथ नहीं जेडीयू के साथ हैं. नीतीश कुमार पर अब कुशवाहा को नही है भरोसा कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश की पार्टी जेडीयू बीजेपी के साथ रहेगी या नही. क्योंकि कई बार वह केंद्र सरकार के कई फैसले का भी विरोध भी कर चुके नीतीश कुमार से अब भगवान सिंह का मोह भंग हो चुका है. अब वजह चाहे जो भी हो पर तेजी से हो रहे इस दल बदल के खेल में इतना तो साफ है कि किस्सा तो है सिर्फ कुर्सी का.