पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 तारीख को मतदान होना है. ऐसे में मतदान से पहले पीएम मोदी रविवार को बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार छपरा में पहली सभा संबोधित की जिसमें उन्होंने विपक्ष ओर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर को टारगेट करते हुए कहा कि उन्हें पुरानी बातों को याद रखना जरूरी है.
पीएम मोदी ने कहा, " बिहार के युवा आज समर्थवान हैं लेकिन वो अपने बचपन के दिन नहीं भूल सकते. बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहती थी? सभी को याद होगा. बिहार में हर मां गरीब हो या अमीर कहती थी कि घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना बाहर 'लकड़सुंघवा' घूम रहा है. याद है कि नहीं ?
उन्होंने कहा कि मैं पूछता हूँ कि कौन था भैया यह लकड़सुंघवा? बच्चों की माताएं उन्हें लकड़सुंघवा से क्यूं डराती थी? असल में उन्हें अपहरण करने वालों से डर था. जिस राज में बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो, उस राज को चलाने वालों से बिहार क्या उम्मीद लगा सकता है? जिस राज में यह हाल रहा हो वहां नए उद्योग लगाने की तो छोड़िए पुराने उद्योग भी बंद हो जाएंगे, मिलें बंद ही होंगी.
पीएम मोदी ने कहा, " बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर को ये बातें इसलिए याद रखनी हैं, क्योंकि बिहार के कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बिहार के लोगों ने कड़ी तपस्या की है. बहुत लंबी यात्रा तय की है. वो लोग जंगलराज की पहचान थे, उनको जैसे ही लालटेन का वो अंधेरा दिखेगा उनके हौंसले बुलंद हो जाएंगे, वे अंधेरे के इंतेजार में हैं."
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण के 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार पर हमला, कहा- एक भ्रष्टाचार से मन नहीं भरा तो 7 निश्चय पार्ट 2 ला रहे
Bihar Election: पीएम मोदी ने कहा- माताएं शुरू करें छठ पूजा की तैयारी, उनका बेटा अभी दिल्ली में बैठा है