Bihar Polls: 28 अक्टूबर को दरभंगा में जनसभा संबोधित करेंगे PM, तैयारियों में जुटा प्रशासन
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रवेश द्वार पर मजबूत बैरिकेडिंग होगी. कोविड-19 को लेकर मैदान में सिर्फ 10,714 दर्शकों को ही आने की अनुमति है. इससे अधिक दर्शक वहां ना आ पाए, इसकी जिम्मेवारी आयोजक की होगी.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में 28 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन, एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ दरभंगा के राज मैदान का भ्रमण किया.
भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली, दर्शकों के लिए बनवाए जा रहे प्रवेश द्वार और बैरिकेडिंग की भी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया कि दर्शकों के लिए चार प्रवेश द्वार, मीडिया के लिए एक प्रवेश द्वार, वीआईपी के लिए एक प्रवेश द्वार और वीवीआईपी(कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गण) के लिए एक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रवेश द्वार पर मजबूत बैरिकेडिंग होगी. दलदली क्षेत्र में मिट्टी भरवा कर उसे सुखाने का निर्देश दिया गया है. दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार के बगल में दलदल और पानी वाले क्षेत्र में मजबूत बैरिकेडिंग की जा रही है. कोविड-19 को लेकर मैदान में सिर्फ 10,714 दर्शकों को ही आने की अनुमति है. इससे अधिक दर्शक ना आ पाए, इसकी जिम्मेवारी आयोजक की होगी.
उन्होंने कहा कि मैदान में उपस्थित भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए छह से अधिक एलईडी स्क्रीन लगवाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले और उनके समीप जाने वाले सभी लोगों, मुख्य मंच पर कार्य करने वाले सभी कर्मी का कोविड-19 टेस्ट 25 अक्टूबर तक करा लिया जाएगा. बिना कोविड जांच के किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने या मुख्य मंच पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर दर्शकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी और कोविड-19 के लिए जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं, उनका पूर्णता अनुपालन करना होगा. दर्शक 6 फीट की दूरी पर रहेंगे और सभी जगह मास्क और सैनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था होगी.
उन्होंने डीपीएम और सिविल सर्जन को भी अपने स्तर से प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर रखवाने के निर्देश दिए. उन्होंने डीपीएम को मुख्य मंच के पीछे 25 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची में नामित व्यक्तियों की कोविड जांच करवा लेने के निर्देश दिया है.
उन्होंने आयोजकों से मंच के समीप बनाए जा रहे सेफ हाउस, पीएमओ और वीआईपी लॉन्ज बनाए जाने को लेकर जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. आयोजकों ने बताया कि वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा में कुर्सियां लगवाई जाएगी. कार्यक्रम स्थल के लिए दर्शकों को पास मुहैया कराया जाएगा, ताकि भीड़ निर्धारित क्षमता से अधिक ना हो सके.