रोहतास: बिहार विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास में चुनावी सभा संबोधित करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पीएम के सुरक्षा के कड़े इंतजाम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा भी ऐसा की परिंदा भी पर नहीं मार सकता.


रोहतास पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल को अभेद किला के रूप में तब्दील कर दिया है. बता दें कि डिहरी अनुमंडल के सूअरा हवाई अड्डे पर प्रधनमंत्री मंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के भाषण स्थल के आसपास पूरे पंडाल के बाहर बैरिकेडिंग कर दिया गया है.


सभा स्थल पर रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के अलावा जिलाधिकारी पंकज दीक्षित वहां मौजूद होकर पल-पल की खबर ले रहे हैं. साथ ही साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सभी सेंसेटिव एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस रैली में सिर्फ 25 हजार लोगों को आने की अनुमति दी गई है.


अवांछित वस्तुओं पर लगेगी रोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण स्थल में प्रवेश के दौरान किसी भी प्रकार के अवांछित वस्तु किसी को भी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पंडाल के बाहर ही लोगों की पूरी तरह से जांच की जाएगी. इस दौरान पानी का बोतल, खाने का थैला, माचिस का डब्बा, किसी प्रकार का अवांछित वस्तु अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पंडाल के अंदर प्रवेश करने के पूर्व ही टाइट सिक्योरिटी से होकर लोगों को गुजारना पड़ेगा.


सभी पुलिस कर्मियों का किया जा रहा है कोरोना जांच


कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे सभी सुरक्षाकर्मियों, मजिस्ट्रेट, वीआईपी एरिया में रहने वाले अधिकारियों के अलावा अधिकारियो के अलावा सभी कर्मियों की कोविड-19 की जांच करवाई गई है. बहरहाल रोहतास जिला प्रशासन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है.