पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए तमाम पार्टियों ने जमकर मशक्कत की सबकी नजरें विधानसभा की 243 सीटों पर हैं. हर पार्टी का बस एक हीं लक्ष्य रहा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचना. चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष हर दल ने अपने आकलन के हिसाब से जनता को आकर्षित करने के लिए अपना एजेंडा तय कर लिया था. एनडीए के मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे तो महागठबंधन का आकर्षण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव रहे.
किसने कितनी की सभाएं
प्रधानमंत्री ने की इतनी सभाएं
एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री की कुल 12 सभाएं हुईं. इन 12 सभाएं के क्रम में आस पास के विधानसभा क्षेत्रों में पांच पांच समानांतर सभाओं की भी व्यवस्था की गई थी.
मुख्यमंत्री ने की इतनी सभाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल 113 सभाएं हुई जिनमें से उन्होने 103 सभा इलाकों में जाकर सभाएं किया और 10 सभा वर्चुअल मोड में किया.एक बार 243 विधाैन सभा क्षेत्रों में और फिर 69 क्षेत्रों में बारी बारी से लोगों को संबोधित किया.
बीजेपी के 26 नेताओं ने की 650 सभाएं की
बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में 1000 से अधिक सभाएं जनसंवाद और रोड शो किए है इनमें 650 सभाएं और 350 जनसंवाद और रोड शो शामिल है पार्टी के लिए 29 नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली.जिनमें केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नित्यनंद राय सहित बिहार के तमाम बीजेपी नेता शामिल रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की सभाएं
एनडीए के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 24 सभाएं की. मांझी ने बीते 8 दिनों में 24 सभाएं की है पहले चरण के चुनाव में मांझी इमामगंज से खुद प्रत्याशी थे दूसरे में फ्री होकर प्रचार की कमान संभाली और तीसरे चरण के लिए लगातार सभाएं की.
चिराग पासवान ने की कुल इतनी सभाएं
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कुल 110 सभाएं और 9 रोड शो किए. हांलाकि पिता की आकस्मिक निधन से चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार में देर से अपनी भागीदारी निभाई थी.
तेजस्वी यादव ने 251 सभाएं की हर दिन औसतन 12 सभाएं की और चार रोड
महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार और आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच यानी 21 दिन में 251 चुनावी सभाएं की. औसतन रोज 12 सभाएं 247 सभाएं हवाई मार्ग से और चार रोड शो की है. तेजस्वी एक दो विधानसभा को छोड़कर 243 विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कीं इनमें हसनपुर में दो और राघोपुर में 4 सभाएं शामिल है इस दौरान जगदानंद सिंह उनके साथ 12 सभा में शामिल हुए वहीं तेज प्रताप यादव भी एक दिन सीमांचल की सभा में साथ रहे.
तीन चरण में राहुल गांधी ने 8 सभाएं की
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कुल 8 सभाएं की. पहले और दूसरे चरण में दो-दो सभाएं वहीं तीसरे चरण में 4 सभाएं की. इनमें एक जगह नवादा में तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा.
केंद्र कुशवाहा ने 147 सभाएं की
आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 18 दिनों में 147 सभाएं की. दानापुर पटना साहिब पालीगंज धमदाहा बेगूसराय चेरिया बरियारपुर सहित 17 स्थानों पर रोड शो किया.
दीपांकर भट्टाचार्या ने 52 सभाएं
भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने 52 सभाएं और 8 रोड शो किया वहीं भाकपा माले के स्टार प्रचारक कविता कृष्णन ने 24 सभांए की.
पप्पू यादव ने 180 सभाएं की
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कुल 180 सभाएं की हालांकि इन सभाओं के दौरान मुजफ्फरपुर में मंच टूटनेसे इनका हाथ भी टूट गया.