मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " चप्पल-जूते और प्याज फेंक कर लोग राजनीतिक मर्यादा खत्म नहीं करें. यह मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्य है." उन्होने अपने भाषण मे राजीव गांधी का जिक्र किया. साथ ही मुस्लिम को अपना परिवार का सदस्य बताया.


राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, " मैंने जितने भी विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन चुनावी सभा किया है, वहां प्रत्याशी चुनाव जीता है और मुझे लगता है यह रेकॉर्ड टूटेगा नहीं. ये मंत्री हैं और जीतकर फिर मंत्री बनेंगे." उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के काम को गिनाते हुए कहा कि आप कम काम और ज्यादा काम पर बहस कर सकते है लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते है.


उन्होंने कहा," नीतीश कुमार ने चारा तो नहीं खाया और लाठी पीलावन रैली तो नहीं किया. 2014 से पहले यूपीए की सरकार राज्य सरकार को उतना फंड नही देती थी लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, विकास की रफ्तार बढ़ गयी है. हर प्रखंड और जिला में आईटीआई और शिक्षा की व्यवस्था नीतीश कुमार ने की है. कई विकास का काम उन्होंने किया है कितना गिनाए."


वहीं, राजनाथ सिंह ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कैसी पार्टी है जो 'भूरा बाल' साफ करो कहती है. जो जात की राजनीति करती है. मैं मुस्लिम को भी परिवार का सदस्य मानता हूं. मैं पूरे भारत मे रहने वालों को भरतीय मानता हूं. राजनीतिक स्वार्थ करने वालों को क्या है उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है."


उन्होंने कहा, "मैं देखता हूं कोई बीच से जूता फेंक रहा है, कोई आलू-प्याज फेंक रहा है, यह क्या कर रहे हैं? यह मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्य है. रावण राम से ज्यादा बलवान और विद्वान थे लेकिन पूजा राम की की जाती है. मर्यादा नहीं तोड़ना चहिए. यदि आप मर्यादा तोड़ते है तो आप माँ-बाप का मर्यादा तोड़ते है. उन्होने कहा राजनीत मे मर्यादा का महत्व है."



बिहार: नीतीश के 'आखिरी चुनाव' वाले ऐलान पर चिराग ने कहा- '5 साल बाद हिसाब किससे लेंगे हम लोग?'

लालू यादव को आज जमानत मिली तो बाहर का रास्ता होगा साफ, दुमका ट्रेजरी मामले में काट चुके हैं आधी सजा