पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर पैसे देकर वोटर्स को लुभाने के आरोप लगाया है. आरजेडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर की है, और लिखा है कि ये बिहार है बिहार साहब, आप बिहारियों को ख़रीद नहीं सकते. भाजपा हार मानकर अब खुले आम पैसा बांटने में लग गयी है.
बता दें कि आरजेडी की ओर से शेयर की गई बिहार के पश्चिम चंपारण के किसी गांव की है, जिसमें बीजेपी का पताका और टोपी लगाए कार्यकर्ता बाइक सवार कुछ लोगों को पैसे बांटते दिख रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ता यह कह रहे हैं कि बढ़ते जाओ-जाओ.
फिलहाल यह तो कन्फर्म नहीं हो पाया है कि पैसे किस प्रत्याशी द्वारा बंटवाए जा रहे हैं. लेकिन वायरल वीडियो के साथ जो मैसेज सर्कुलेटल हो रहा है, उसमें लोरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी के बारे में जिक्र हो रहा है.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता शाम 5 बजे तक ही राजनीतिक रैलियां और सभाएं कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी तरह की चुनावी सभा, रैली, जुलूस या अन्य जनसभा करने की सरकारी इजाजत नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव का तंज- प्याज के दाम ने मारी सेंचुरी, बीजेपी के लिए अब महंगाई डायन नहीं भौजाई
Bihar Polls: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब कश्मीर में बस सकते हैं सहरसा के भी लोग, पहले यह असंभव था