छपरा: जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से सीटिंग विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का टिकट काटकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से एक नए चेहरे को उम्मीदवार बनाए जाने से राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. पार्टी के फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर तरैया राजद प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया.
तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव पर टिकट बांटने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी कि सिटिंग विधायक का टिकट काटकर आधी रात किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया? जिसे हमलोग पहचानते तक नहीं है. तेजस्वी टिकट बांटते हैं, सर्टिफिकेट नहीं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कही यह बात
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान विधायक का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसे यहां की जनता पहचानती तक नहीं है. यह बहुत बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात से परेशानी नहीं है कि सीटिंग विधायक का टिकट काट दिया गया. अगर तरैया के ही किसी व्यक्ति को टिकट दे दिया गया होता तो यह नौबत नहीं आती. लेकिन एक सोची समझी रणनीति के तहत हमारे समाज और जमात के लोगों को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया गया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की
इधर, कार्यकर्ताओं का समर्थन देख कर बे-टिकट हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने राजद में रहते हुए भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो विश्वासघात किया गया है, उसका जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मैं राजद का एक सच्चा सिपाही रहा हूं, मेरे परिवार के सभी सदस्य राजद के निष्ठावान सिपाही रहे हैं.
राजद में रहकर करूंगा सेवा
उन्होंने कहा कि अगर मैं विधायक बनता हूं, तो मैं कहीं और नहीं जाने वाला. मैं राजद में ही रहूंगा और आप लोगों की सेवा करूंगा. बता दें कि मुद्रिका प्रसाद राय ने 13 अक्टूबर को नामांकन दाखिल घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नामांकन में कार्यकर्ताओं से जन-समर्थन और भरपूर सहयोग मांगा. साथ ही चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.