Bihar Polls: पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, जानें- मैदान में किस पार्टी के कितने कैंडिडेट?
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को निकलेंगे.
![Bihar Polls: पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, जानें- मैदान में किस पार्टी के कितने कैंडिडेट? Bihar Polls: RJD's highest candidates in first phase, know- how many candidates of which party are in the field? Bihar Polls: पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, जानें- मैदान में किस पार्टी के कितने कैंडिडेट?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/21184030/BIHAR_NITIS_TEJASWI_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बिहार में मुख्य मुकाबला सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है. ऐसे में आपके जेहन में यह सवाल उठना लाजमी है कि दोनों ही गठबंधन के दल पहले चरण में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
सबसे पहले बात करते हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृ्त्व वाले एनडीए की. एनडीए की तरफ से पहले चरण में जेडीयू- 35 सीटों पर, बीजेपी- 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम- 6 सीटों पर तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
NDA
जेडीयू- 35 बीजेपी- 29 हम- 6 वीआईपी- 1
तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बात करें तो पहले चरण में आरजेडी- 42 सीटों पर, कांग्रेस- 21 सीटों पर, तो वहीं CPI(ML)-8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
महागठबंधन
आरजेडी- 42 कांग्रेस- 21 CPI(ML)- 8
आरजेडी के 42 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानि 95 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसी तरह से जेडीयू के 35 उम्मीदवारों के हलफनामों को देखने से पता चला कि इनमें से 89 फीसदी उम्मीदवार यानी 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा बीजेपी के 29 उम्मीदवारों के हलफनामों को खंगालने के बाद 83 फीसदी यानी 24 उम्मीदवार के करोड़पति होने की बात सामने आई.
बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को निकलेंगे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)