(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Polls: वोट मांगने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थकों ने किया स्वागत, कहीं सिक्कों, तो कहीं मछलियों से तोला
कांग्रेस प्रत्याशी टुन्ना क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के बीच खासे चर्चित रहे हैं. उनका हर उम्र के वोटरों से लगाव कुछ अलग तरह का रहा है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक अपने नेता का अनोखे तरीके से हौसला आफजाई कर रहे हैं. इस तरीके से प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना भी काफी खुश हैं. टुन्ना के समर्थक कहीं उन्हें लड्डू से तोल कर उनकी जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं, तो कहीं उन्हें सिक्का और मछली से तोल रहे हैं. खास बात यह कि यह नया तरीका जिला में और कही नहीं, सिर्फ रीगा विधानसभा क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी टुन्ना क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के बीच खासे चर्चित रहे हैं. उनका हर उम्र के वोटरों से लगाव कुछ अलग तरह का रहा है. फिर भी टुन्ना को लगातार दूसरी बार विधायक की कुर्सी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ऐसे में गुरूवार को जब वो जनसंपर्क के लिए निकले तो रीगा चीनी मिल चौक स्थित तारकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में विधायक टुन्ना को समर्थकों ने सिक्कों से तोल कर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं, रेवासी गांव में उन्हें सेब से तौला गया. जिले सोनार गांव में बालुशाही से, जबकि संग्राम फंदह गांव में लड्डू से एवं बैरगनिया में मछली से तौल कर जीत की दी बधाई दी गई.
यह भी पढ़ें -
बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर