Bihar Polls: सुशील मोदी ने दिया नारा- 'नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा, फिर आएंगे नीतीश बाबू दोबारा'
सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नया नारा दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार जात-पात और झूठे वादों पर नहीं केवल विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेगा.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह सात बजे से शुरू मतदान 6 बजे तक जारी रहेगा. इसी बीच सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नया नारा दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार जात-पात और झूठे वादों पर नहीं केवल विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेगा.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, " घोटाले के आरोपी पिताजी जेल में हैं. बेटा भी घोटाले के आरोप में फंसने के बाद बेल पर बाहर है और ये चले हैं अब बिहार में सरकार बनाने. नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा। फिर आएंगे, नीतीश बाबू दोबारा."
घोटाले के आरोपी पिताजी जेल में हैं। बेटा भी घोटाले के आरोप में फंसने के बाद बेल पर बाहर है। और ये चले हैं अब बिहार में सरकार बनाने। नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा। फिर आएंगे, नीतीश बाबू दोबारा। #Vote4NDA
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 3, 2020
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " जनता को नौकरी के नाम पर ठगने के लिए निकल चुके हैं जंगलराज के युवराज, लेकिन बिहारियों को फंसाना नहीं है इनके बस की बात. न जात पे न पात पे, वोट पड़ेगा एनडीए के विकास पे क्योंकि बिहार को दरकार है, फिर एक बार एनडीए सरकार है."
बता दें कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते रहे हैं. कल भी उन्होंने मुजफ्फरपुर के बोचहां में जनसभा संबोधित करते हुए तेजस्वी और लालू परिवार पर जमकर हुमल बोला था. उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए कहा था, " लालू यादव जानवर का चारा खा कर जेल में हैं. अभी12 साल और जेल में ही रहेंगे. पूरी जिंदगी जेल से वो बाहर नहीं आएंगे और उनका जो बेटा है वो भी सुधारने वाला नहीं है. आज के समय में कोई 9वीं पास न कर सके ये आश्चर्य की बात है. कर्पूरी जी के समय में लोग 9 वीं पास करते थे, लेकिन जिनके मां-बाप मुख्यमंत्री हों, वह 9वीं पास न करे तो आप समझ सकते हैं, क्या स्थिति है."
सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा था, " जो क्रिकेट में फेल हो, बिजनेस में फेल हो, वो आज 32 साल की उम्र में 52 संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? लोगों की उम्र बीत जाती है घर बनाने में और यहां 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं. जिस तरह बाप जेल में है, ये भी चार्जशीटेड है, बेल पर है, इसको भी जेल जाना पड़ेगा, यह बचेगा नहीं."
यह भी पढ़ें -
बिहार: आखिरी चरण के लिए मोदी-राहुल की आज दो-दो रैलियां, नीतीश-तेजस्वी भी झोकेंगे ताकत बिहार चुनाव : राज्य के वीआईपी मतदाता आज पटना के डालेंगें वोट,नीतीश,तेजस्वी,मोदी अलग अलग बूथों पर करेंगें मतदान