समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में दूसरे और तीसरे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज दूसरे चरण चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हसनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बड़े भाई तेज प्रताप के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करते हुए बिहार के नीतीश और केंद्र की एनडीए सरकार के विरोध में जमकर बोला. उन्होंने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि लालटेन का बटन दबाईएगा तो बेरोजगारी और गरीबी का अंधकार लालटेन का प्रकाश मिटाएगा.
उन्होंने कहा कि हसनपुर से मेरे बड़े भाई तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया है. आज प्रचार का आखिरी दिन है, इसलिए अपील करने आया हूं. यह चुनाव नहीं है बल्कि बेरोजगारी हटाओ आंदोलन है. सबसे बड़ा हमारा दुश्मन बेरोजगारी है. अभी का मुद्दा कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई है, जिसे नीतीश कुमार जी ने चौपट कर दिया है. डबल इंजन की सरकार में हसनपुर की जनता को क्या मिला?
तेजस्वी ने कहा यह वही भाजपा वाले लोग हैं, वही नीतीश कुमार के पार्टी वाले लोग हैं, जो प्याज की माला पहन कर घूमते थे, तब 60 रुपए किलो प्याज था. अब 100 रुपए किलो प्याज होने जा रहा है, तो बीजेपी वाले लोग गायब हैं, चुप हैं. महंगाई के मुद्दे पर नीतीश कुमार जी के मुंह में दही जमा हुआ है. महंगाई पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. पहले गाना गाता था महंगाई डायन खाए जात है. 60 रुपए प्याज हुआ था तो प्याज डायन लगती थी, 100 हो गया तो महंगाई इनकी भौजाई लागने लगी.
यह भी पढ़ें-
नेताओं के नफरत भरे भाषण, व्यक्तिगत टिप्पणियां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: राजनाथ सिंह
बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा बने चुनावी ज्योतिष, जानिए- खुद की बजाय किस नए गठबंधन की बना रहे हैं सरकार