पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में कई बार नेता जी भाषायी गरिमा भूल कर विपक्ष पर राजनीतिक टिप्पणी के अलावा निजी हमला भी बोल रहे हैं. इन्हीं वार पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, " बेरोजगारी और मौलिक तथ्यों को दरकिनार कर अगर वो व्यक्तिगत आलोचना कर रहे है तो मैं क्या कह सकता हूँ?"
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, " अगर कोई कमी है तो उन्हें नेतृत्व कुशलता, नीतिगत फ़ैसलों और वैचारिकता की आलोचना करनी चाहिए ना कि व्यक्तिगत. बिहार की 60 फीसदी आबादी युवा है, इन्हें युवा का वोट चाहिए लेकिन नेता नहीं."
दरअसल, पीएम मोदी ने कल छपरा में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘ आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ डबल इंजन वाली राजग सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.’’
उत्तर प्रदेश चुनाव का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि तीन-चार साल पहले उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी ‘‘डबल-डबल युवराज’’ बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे और उत्तर प्रदेश की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं. उत्तर प्रदेश में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा.’’
बता दें कि पिछले बार भी जब पीएम मोदी चुनावी सभा के लिए बिहार आए थे, उस दौरान भी उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. केवल पीएम ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता लागतार तेजस्वी यादव पर पोलिटिकल के साथ ही पर्सनल अटैक भी करते है, ऐसे में तेजस्वी यादव ने उन वार पर पलटवार करते हुए यह बात कही है.
पीएम मोदी के 'डबल युवराज' पर लालू यादव का पलटवार, बोले- डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार
बिहार: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार