रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब 3 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में सभी दल के नेताओं का पहले चरण के लिए किया जा रहा दौरा अब अंतिम पड़ाव पर है. इसी क्रम में रविवार को रोहतास जिले के डेहरी स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि लोगों ने बिहार में जंगलराज का अनुभव किया है. बिहार में उस समय परिस्थिति क्या था, उस परिस्थिति को बिहार की जनता ने महसूस किया है और जंगलराज को जिया है, इसीलिए भाषण देने का कोई मतलब नहीं बनता. बिहार की जनता जानती है कि जंगलराज क्या था और सुशासन राज क्या है. इसे जनता ने महसूस किया है और इसमें आसमान-जमीन का अंतर है.


उन्होंने कहा कि एनडीए के 15 साल के शासनकाल में रोजगार के लिए नए स्कूल, कॉलेज, नई इंडस्ट्रीज खोला गया. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हमारे ही सरकार में हुआ है. रोजगार का सृजन कैबिनेट मीटिंग में हस्ताक्षर करने से नहीं होता है. इन लोगों के 15 साल के शासनकाल में बिहार का इकोनॉमिक का स्थिति क्या था? और एनडीए सरकार के 15 साल के कार्यकाल में क्या है?


तेजस्वी सूर्या ने कहा, " इसका अगर आप आकलन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि बिहार के इकनॉमी को कितना आगे बढ़ाया गया है और जब इकनॉमिक का साइज बडा होगा तो इसका साफ संकेत है कि रोजगार का अवसर ज्यादा हो गया है चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो, इकोनॉमी के क्षेत्र में हो, नई सड़क बनाने के क्षेत्र में हो या इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में."


उन्होंने कहा कि रोजगार जंगलराज से नहीं होता. 15 साल के इनके शासनकाल में जो बिहार अपराधिक राजधानी बना था उससे रोजगार का सृजन नहीं होता है और जनता आज भी इनके शासनकाल काल में हुए अन्याय को नहीं भूली है.