मधुबनी: बिहार के मधुबनी के बिस्फी विधानसभा के खंगरैठा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बिहार के युवा को ठगने का कार्य किया है. ऐसे में सभी से अपील है कि इस बार "चुप चाप लालटेन छाप" का नारा बुलंद करते हुए महागठबंधन की सरकार लाएं, ताकि राज्य का विकास हो सके


इस दौरान उन्होंने बिहार के कई मुद्दों पर सवाल उठाते हुए मौजूदा सरकार की फजीहत की और बिहार के मौजूदा हालात पर चर्चा भी की. वहीं, सरकार आने पर दस लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे को भी दोहराया. इस दौरान उन्होंने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ.फैयाज अहमद के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगा और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.


बता दें कि बिहार विधानसभा के मद्देनजर एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे तेजस्वी यादव जब जनसभा स्थल पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने महज दस मिनट में अपना संबोधन खत्म किया. इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.


यह भी पढ़ें -


बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बात