कैमूर: कोरोना काल में वर्चुअल रैली करने के बाद शुक्रवार से आरजेडी ने एक्चुअल रैली की शुरुआत की. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 5 चुनावी जनसभा संबोधित की. बिहार के कैमूर में जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनकी सरकार आने पर वो 10 लाख युवाओं को रोजगार कैसे देंगे.


जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनते ही मैं पहले कैबिनेट मीटिंग में दस लाख युवाओं को रोजगार दूंगा. इसकी सारी रूपरेखा मैंने तय कर ली है. हम ठेंठ बिहारी हैं जो भी कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. लोग कहते हैं कि यह नौकरियां कहां से आएगी तो मैं बता दूं कि साढे चार लाख नौकरी शिक्षा विभाग में मिलेगी. उसके बाद पुलिस महकमे में भी काफी पद रिक्त हैं. उन्हें भरा जाएगा.


इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार बेरोजगारों का केंद्र बन गया है. यहां पर 46.6% औसत बेरोजगारी है. बिहार में हर दूसरे घर के लोग पलायन कर रहे हैं. इस पलायन पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कहते हैं कि लोग मौज करने के लिए बाहर जाते हैं. मुझे उनके बयान पर हंसी आती है.


यह भी पढ़ें-


बिहार चुनाव: LJP सूत्रों का दावा- पीएम के मसले को लेकर बैकफुट पर नहीं आएगी पार्टी, करती रहेगी समर्थन

कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले ‘भारत को बांटो के हथकंडे’ पर वापस आई: जेपी नड्डा