गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच जिले का हथुआ विधानसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इस सीट से निर्दलिय और विभिन्न राजनीतिक दलों को मिला कर कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं. लेकिन सबकी नजर जेडीयू प्रत्याशी और समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और एलजेपी प्रत्याशी और जिलापार्षद मुन्ना किन्नर उर्फ रामदर्शन प्रसाद पर टिकी है.
एलजेपी प्रत्याशी मुन्ना किन्नर इन दिनों अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है. वह जनता के बीच जाकर उनका पैर पकड़ कर वोट मांग रही हैं और लोगों से कई वादे भी कर रही हैं. मुन्ना किन्नर के मैदान में उतरने से इस बार मुकाबला रोचक हो गया है, क्योंकि वह जदयू प्रत्याशी समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और राजद प्रत्याशी राजेश कुमार कुशवाहा को हथुआ विधानसभ सीट से कड़ी टक्कर दे रही हैं.
बता दें कि मौजूदा जिलापार्षद मुन्ना किन्नर अपने मद से इटवा पुल के पास श्मशान घाट और कई सड़क बनवा चुकी हैं. वहीं कई गरीब लड़कियों की शादी भी करा चुकी हैं. प्रचार के दौरान मुन्ना किन्नर ने बताया कि पूरे बिहार में अकेले वो किन्नर हैं, जो दबंगों के बीच विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. अगर हथुआ की जनता उन्हें चुनाव जिताती है तो उनकी पहली प्राथमिकता रिश्वत खोरी पर लगाम लगाना, अपराध पर नियन्त्रण करना, अनाथ आश्रम और डिग्री कॉलेज बनवाना होगा. इसके अलावा वो हाई क्लास का हॉस्पिटल बनवाएंगी ताकि मरीजों को पटना या गोरखपुर नहीं जाना पड़े.
(इनपुट- राजन कुमार)