जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के प्रदेश स्तर की दो नेताओं ने पार्टी से बगावत कर लोजपा उम्मीदवार के तौर मखदुमपुर और जहानाबाद विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया. नामांकन करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रानी कुमारी और प्रदेश महिला भाजपा की उपाध्यक्ष इंदु कश्यप शामिल हैं. दोनों नेताओं ने आज नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.


बता दें कि रानी कुमारी और इंदु कश्यप को भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में जाना जाता है. लेकिन विधानसभा चुनाव में मखदुमपुर सीट हम और जहानाबाद सीट जदयू के खाते में जाने नाराज दोनों ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और लोजपा का दामन थाम लिया है.


क्या कहती हैं रानी?


रानी ने बताया कि वह अपने मन से चुनाव मैदान नहीं आईं बल्कि जनता ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. वही उन्होंने भारी मन से बताया कि मैं प्रधानमंत्री के नीतियों का आज भी समर्थन करती हूं और कल भी करती रहूंगी। वही उन्होंने हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके परिवारवाद के इलावा कुछ सूझता ही नही है.


इंदु ने खुद को कहा एनडीए उम्मीदवार


वहीं इंदु कश्यप ने कहा कि मैं जहानाबाद की बेटी-बहु हूं. मेरी उम्मीदवारी से जनता काफी खुश है. जनता ने प्रेशर देकर आमंत्रित किया तो खुद को रोक नहीं पाई. इंदु ने आगे कहा कि वे एनडीए की ही उम्मीदवार हैं. केंद्र में बीजेपी और एलजेपी साथ ही तो है.