Bihar Polls: 1200 फीट ऊंची पहाड़ से नीचे उतर कर मताधिकार का किया प्रयोग, कहा- इस उम्मीद पर दी है वोट
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. दुर्गम जंगली रास्ता पार कर और हजारों फीट नीचे पहाड़ी से उतर कर, हम लोग मतदान इस उम्मीद में करते हैं कि यहां से जीतने वाला व्यक्ति हमारी समस्याओं को सुनेगा.
कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है. आंकड़ों की मानें तो कैमूर में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. इसी जिले के अधौरा प्रखंड का बड़वान कला एक ऐसा गांव है, जहां के ग्रामीण बारह सौ फीट ऊंची पहाड़ से नीचे उतर कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. ग्रामीण लगभग 18 किलोमीटर जंगली इलाका पैदल चलकर पहाड़ से नीचे उतरते हैं और विनोबा नगर में बने वोटिंग बूथ में अपने मत का प्रयोग करते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. दुर्गम जंगली रास्ता पार करने और हजारों फीट नीचे पहाड़ी से उतर कर हम लोग मतदान इस उम्मीद में करते हैं कि यहां से जीतने वाला व्यक्ति हमारी समस्याओं को सुनेगा. हमारे गांव के लिए सड़क बनवाएगा, पानी की व्यवस्था करेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे वोटर हैं जो कि दुर्गम पहाड़ी इलाका देखकर नीचे आ नहीं पा रहे हैं, इसमें अधिकतर महिला और बुजुर्ग शामिल हैं. अब हम लोग सरकार से यही उम्मीद करते हैं कि हम लोगों को पहाड़ से उतरने के लिए रास्ता और पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.
वहीं, पीठासीन पदाधिकारी बताया कि विनोबा नगर में 2 मतदान केंद्र हैं, इन दोनों पर पहाड़ से नीचे उतर कर लोग आते हैं और अपने मत का प्रयोग करते हैं. शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ. सुबह के 10 बजे तक लोगों की भीड़ नहीं थी, लेकिन ऊपरी इलाके के लोगों 10 बजे के बाद पहाड़ी से नीचे उतरना शुरू किया, जिससे काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ऐसे में हमने कोविड-19 के नियमों का पालन कराने की भरपूर कोशिश की.