आरा: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आर.के सिंह को बुधवार को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. जिले के बड़हरा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे मंत्री जी को लोगों ने काला झंडा दिखाया. वहीं, उनके काफिले पर भी हमला बोला.



ग्रामीणों ने काफिले को रोका


दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बड़हरा रोड पर करजा गांव के समीप उन्हें ग्रामीणों ने काला झंडा दिखाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मंत्री जी के साथ चल रहे काफिले को भी थोड़ी देर के लिए रोक कर रखा गया.


बता दें कि भोजपुर जिले के बड़हरा में एनडीए की एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं को भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करनी थी.