Bihar Polls: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी दिख रहा मतदाताओं में जोश, महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रहीं हिस्सा
बूथों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खास कर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले वे मतदान करेंगी, उसके बाद ही घर के अन्य कार्यों का निपटारा करेंगी.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. बिहार के मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में 3 क्षेत्र पारू, साहेबगंज और मीनापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. हालांकि, इन इलाकों में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का जोश लाल सलाम पर भारी पड़ रहा है. बूथों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खास कर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले वे मतदान करेंगी, उसके बाद ही घर के अन्य कार्यों का निपटारा करेंगी.
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में दिन के 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हो चुकी है. वहीं, पूरे जिले में 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ है. मीनापुर के एक बूथ पर उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन के 4 बजे तक ही यहां मतदान होना है. अबतक शांति पूर्ण मतदान हुआ है. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि लोग भारी संख्या में सुबह से मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election: बिहार में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, सुबह 11 बजे तक 19.26% मतदान Bihar Election: इलेक्शन ड्यूटी में तैनात गुजरात निवासी बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत