सहरसा: बिहार के सहरसा के चार विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय पहुंचे और एनडीए समर्थित प्रत्याशी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित की.
जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद जैसे मानेगा हम उसी भाषा में जबाब देकर देश की जनता को सुरक्षा करेंगे. ये संकल्प भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों का है. पहले 1952 में कांग्रेस नेतृव की सरकार थी,भाई बहनों इन्होंने क्या किया? जम्मू कश्मीर में शेष भारत के नागरिक जमीन नहीं ले सकते थे. अब बिहार के सहरसा में कोई भी जमीन ले सकता है,मकान बना सकता है. लेकिन कांग्रेस राज में यह संभव नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने कश्मीर के अंदर धारा-370 को समाप्त करके आतंकवाद को तो समाप्त किया ही बिहार के लोगों को भी अधिकार दे दिया कि अगर वो चाहे तो जम्मू कश्मीर के अंदर जमीन खरीद कर अपना मकान बनाकर रह सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए भारत के 135 करोड़ों लोगों का सहयोग आवश्यक है, क्योंकि यह देश की लड़ाई है. लेकिन देश की इस लड़ाई में प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन करने वाले कांग्रेस और राजद के लोगों ने इस लड़ाई को कमजोर किया है.
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलवाद को समर्थन करते हैं. हिंसा में विश्वास करते हैं, व्यापक अराजकता पैदा कर आन, बान और शान के खिलाफ देश के खिलाफ गुस्ताखी करने का कार्य करते हैं, उनको प्रत्याशी बनाने का काम करते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल देश की आन, बान और शान के साथ किसी भी प्रकार की कोई गुस्ताखी किसी भी हालत में मंजूर नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, 7 को 78 सीटों पर होगा मतदान
बिहार: दिवाली नजदीक आते ही कुम्हारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लॉकडाउन में ठप पड़ गया था काम