कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैमूर के रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार लगातार ऊंचाइयों पर बढ़ा है, एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार है, वहीं दूसरी तरफ जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर लड़ाने वाली और नरसंहार करने वाली सरकारें हैं.


विपक्ष के पास केवल एक ही एजेंडा


योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, " वे लोग अपने परिवार की बात करते हैं, हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. कांग्रेस के एजेण्डे में गरीब किसान, नौजवान, महिलाओं के मुद्दे शामिल नहीं थे. यहां केवल एक परिवार देश में शासन करे यही एजेंडा था. इन लोगों का पेट इतना बड़ा है कि गरीबों का राशन खाए तो खाए, यहां पर तो गाय-भैंस का चारा भी खा गए थे.


भाजपा पर कोई नहीं लगा सकता आरोप


जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम से किया हुआ वादा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर को बनाएंगे उसे भी मैंने पूरा किया. अब कोई नहीं कह सकता कि भाजपा ने वादाखिलाफी किया है. कोरोना काल में जब बिहार के लोग पैदल जा रहे थे तो दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने दुर्व्यवहार किया. लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके पैरों को गर्म पानी से धोने का काम किया है और उत्तर प्रदेश की गाड़ी से बिहार भेजने का काम किया.