लखीसराय: बिहार के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहे भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा क्षेत्र से चौथी बार नामांकन कर आम लोगों के बीच वोट मांगने के लिए निकल पड़े हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला लखीसराय के नया बाजार के अष्टघट्टी मोड़ के पास की है, जहां गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने उनका जमकर विरोध किया.
दरसअल, स्थानीय युवाओं ने विजय कुमार सिन्हा की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. ऐसे में जब मंत्री जी जनसंपर्क के लिए क्षेत्र पहुंचे तो युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. युवाओं ने ' नरेन्द्र मोदी से बैर नहीं, विजय सिन्हा तेरी खैर नहीं' के नारे लगाए.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. ऐसे में जनता को रिझाने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बुलाकर रोड शो कराया गया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने विधायक जी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इधर, जनता का आक्रोश देख विधायक जी मौके से चलते बने.