पटना: एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चिराग पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक के बाद एक चुनावी सभा कर रहे हैं. युवा सोच के साथ बिहार और बिहारी को फर्स्ट बनने निकले चिराग ने अब चुनाव प्रचार का नया तरीका अपनाया है, जिसे जनता खूब सराह रही है.


युवा चिराग ने इन दिनों एलजेपी के प्रचार का जिम्मा भी युवाओं को सौंप दिया है. शुक्रवार को पटना की सड़कों पर एलजेपी का चुनाव प्रचार करते फ्लैशमॉब को देखा गया. 18-25 साल की उम्र के युवा पार्टी कंपैन सॉन्ग पर नाचते और जनता से एलजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखे. इधर, अलग तरह का चुनाव प्रचार देख जनता भी काफी उत्साहित दिखी और काफी देर देर तक फ्लैशमॉब के आसपास भीड़ लगी रही.



पार्टी नेता की मानें तो केवल पटना ही नहीं राज्य के सभी जिलों में फ्लैशमॉब के जरिए चुनाव प्रचार की तैयारी है. बता दें कि एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहे चिराग चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगा रहे हैं. चिराग इनदिनों लगातार चुनाव मंच से सीएम नीतीश को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो सभी घोटालों की जांच होगी और अगर मुख्यमंत्री भी दोषी पाए गए तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.


बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार के लिए फ्लैशमॉब का सहारा लिया था, जिसका परिणाम सबके सामने है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग के यह तरीका कितना कारगर साबित होता है.


यह भी पढ़ें- 


In Pics: लालू की बहू ऐश्वर्या राय ने पिता चंद्रिका राय के पक्ष में किया रोड शो, विकास के मुद्दे पर वोट करने की कही बात

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में एनडीए और महागठबंधन के महारथियों के ताकत की अग्नि परीक्षा,उत्तर बिहार तय करेगा कौन होगा विजेता