बिहार चुनाव: अंतिम चरण की 78 सीटों के लिए मतदान आज, 33782 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाकचौबंद
तीसरे चरण के तहत कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों सहित बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है 78 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले इस मतदान को लेकर 33,782 मतदान केंद्रों पर इतनी ही संख्या में ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रबंधन किये गए हैं साथ हीं तमाम मतदान केन्द्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय किये गए हैं. तीसरे चरण के तहत कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों सहित बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और चुनिंदा मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है साथ हीं नदी से लगे इलाकों में निगरानी के लिए भी व्यवस्था की गई है और घुड़सवार दस्ते के साथ हवाई मार्ग से एरियल सर्वे भी किए जाने की व्यवस्था की गई है मतदान संबंधित किसी भी गड़बड़ी की सूचना के लिए राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में ‘स्टेट कॉल सेंटर’ आज सुबह सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कार्यरत रहेगा. बताते चलें कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हो रहा है. जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्तूबर और दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को हो चुका है. अब आज सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है.