नालंदा : नालन्दा के जफरा गांव में शौर्य विकाश मंच ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार और जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, और पूर्व विधायक रामनरेश सिंह. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत कार्यकर्ता पहुंचे थे. सभा शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. लेकिन जैसे ही पूर्व विधायक रामनरेश सिंह मंच पर पहुंच कर स्थानीय विधायक व मंत्री श्रवण कुमार के विरोध में बोलना शुरु किए. कार्यकर्ता नाराज होकर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते ही पूर्व विधायक रामनरेश सिंह गुट और वर्तमान विधायक श्रवण कुमार गुट दोनों आपस में भिड़ गए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा किया. इस हंगामे के बीच पूर्व विधायक रामनरेश सिंह मंच छोड़ कर चले गए.
क्यों हुआ हंगामा
दरअसल कार्यकर्ताओं को आक्रोश इस बात से थी कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री के भाषण के बिना हीं पूर्व विधायक कार्यक्रम का समापन करने लगे थे. और समापन के साथ हीं मंत्री के विरोध में मंच से बयानबाजी करने लगे थें.इस बात से नाराज वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों में नोक झोंक हो गई.
इनपुट:राजीव सिंह