बिहार: गया के प्रसिद्ध तिलकुट को घर-घर पहुंचाने की मुहिम में जुटा डाक विभाग
डाक अधीक्षक ने बताया कि अब लोग डाक विभाग के काउंटर से मास्क, बल्ब, पंखा की खरीद करने के साथ-साथ तिलकुट की भी खरीदारी कर सकेंगे. वहीं, ऑर्डर बुक करने पर इसकी होम डिलीवरी की जाएगी.
औरंगाबाद: मकर संक्रांति नजदीक है. ऐसे में भारतीय डाक विभाग बिहार के गया जिले के प्रसिद्ध तिलकुट को घर-घर पहुंचाने की मुहिम में जुट गया है. इसी क्रम में बिहार के औरंगाबाद के डाक घरों ने भी गया के प्रसिद्ध तिलकुट के विक्रय को लेकर रणनीति तैयार कर ली है. गौरतलब है कि गया का तिलकुट अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है.
तीन महीने पहले काम में जुट जाते हैं कारीगर
बता दें कि मकर संक्रांति से तीन महीने पूर्व ही पूरे मगध क्षेत्र में तिलकुट बनाने वाले कई कारखाने खुल जाते हैं और इसी तीन माह में इसके कारीगर और इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी लाखों रुपये अर्जित कर अपनी आर्थिक स्थिती सुदृढ करते हैं. तिलकुट की इन्हीं विशेषता को देखते हुए डाक विभाग ने देश की एक प्रसिद्ध तिलकुट कम्पनी के साथ अग्रीमेंट कर डाक कर्मियों के माध्यम से इसे घर-घर तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की है.
होम डिलीवरी की जाएगी तिलकुट
इस संबंध में जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार की नीति है कि एक ही छत के नीचे डाक विभाग अपनी परंपरागत सेवा के साथ-साथ कई अन्य तरह की सेवा लोगों तक पहुंचाए. इसी क्रम में डाक कर्मियों द्वारा तिलकुट की होम डिलीवरी की रणनीति तैयार की गई है.
कॉल कर बुक कर सकते हैं आर्डर
इस संबंध में डाक अधीक्षक ने बताया कि अब लोग डाक विभाग के काउंटर से मास्क, बल्ब, पंखा की खरीद करने के साथ-साथ तिलकुट की भी खरीदारी कर सकेंगे. इतना ही नहीं यदि ग्राहक किसी डाककर्मी को कॉल कर अपना आर्डर बुक करते हैं, तो विभाग डाक विभाग अन्य सामग्रियों की तरह इसकी भी डिलीवरी घर तक करेगी.
मालूम हो कि डाक विभाग तिलकुट अलावे आधार कार्ड सेवा, कॉमन सर्विस सेंटर के तहत मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम, पैन कार्ड और वोटर कार्ड आदि बनाने की भी सुविधा प्रदान कर रहा है.