Bihar Poster Politcs: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पोस्टर वार, टाइगर रिटर्न के क्या हैं मायने?
RCP Singh: आरसीपी सिंह अलग पार्टी बनाने वाले हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आरसीपी सिंह के एक करीबी ने बाताया कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
Former Union Minister RCP Singh: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, क्योंकि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीब रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र सिंह उर्फ आरसीपी सिंह का एक पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाया गया है. इस पोस्टर में आरसीपी सिंह की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है और पोस्टर के बैकग्राउंड में बाघ की तस्वीर है ऊपर बोल्ड अक्षर में लिखा गया है. टाइगर अभी जिंदा है और नीचे लिखा गया है टाइगर रिटर्न.
कभी करते थे नीतीश कुमार की आलोचना
केंद्रीय मंत्री पद से हटाने के बाद आरसीपी सिंह इन दोनों बिहार की राजनीति से जुदा-जुदा दिख रहे हैं. हालांकि वह भी लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन चुनाव के दौरान उनकी सक्रियता नहीं दिखी. चुनाव के बाद भी वह अलग-अलग दिख रहे हैं. कई बार उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आप अलग पार्टी बनाएंगे, इस पर उन्होंने कहा है कि अभी तो मैं बीजेपी में हूं. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी आलोचना करने वाले आरपी सिंह ने बीते महीने उनकी तारीफ भी की.
'किसी भी गठबंधन के लिए वह खतरे की घंटी'
अब इस तरह के पोस्टर के क्या मायने निकाले जा सकते हैं. आरसीपी सिंह के काफी करीबी रहने वाले विशन कुमार बिट्टू ने कहा है कि आरसीपी सिंह अलग पार्टी बनाने वाले हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. हालांकि उससे पहले यह पोस्टर लगाकर दिखाया गया है कि अभी आरसीपी सिंह बिहार की राजनीति में सक्रिय है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका वह जरूर दिखाएंगे और किसी भी गठबंधन के लिए वह खतरे की घंटी बजा सकते हैं.
बता दें कि बिहार में सियासी उठापटक और महागठबंधन की सरकार बनने के दौरान आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए थे, लेकिन जब बिहार में दोबारा नीतीश कुमार ने पलटी मार नीति के तहत एनडीए में वापसी की तो कहा जा रहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह हाशिये पर चले गए हैं. अब आरसीपी सिंह ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: आरसीपी सिंह ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बीजेपी से मोह भंग क्यों? मिला ये जवाब