Bihar Politics: 'नियुक्ति मैन और 2025 का सत्ताधीश...', तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले पटना में लगा पोस्टर
RJD Poster In Patna: पोस्टर को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि जनता जानती है कि चारा खाने वाले को बिहार की सत्ता में कोई जगह नहीं है.
Poster Put Up In Patna Before Tejashwi Yadav birthday: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगामी 9 नवंबर को जन्मदिन है, लेकिन दो दिन पूर्व ही आरजेडी कार्यकर्ता और नेता पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं. साथ ही आगामी 2025 का मुख्यमंत्री भी बता रहे हैं. आरजेडी कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के जन्मदिन की बधाई को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं.
तेजस्वी यादव को 2025 का सत्ताधीश बताया
एक पोस्टर में 2025 का सत्ताधीश बताया गया है तो एक पोस्ट में नियुक्ति मैन बताया गया है. दरअसल पोस्टर में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाया जाएगा. साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है ‘जुड़े के बा, जीते के बा.’ यह पोस्टर आरजेडी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास लगाया गया है, जो युवा आरजेडी प्रदेश महासचिव ने लगवाया है.
अब इस पोस्टर को लेकर बीजेपी भी हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि जनता जानती है कि चारा खाने वाले को बिहार की सत्ता में कोई जगह नहीं है. उनके कार्यकर्ता समर्थक विचलित है इसलिए कभी सजायाफ्ता लालू यादव को भारत रत्न की मांग करते हैं तो कभी नवमी फेल को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं.
तेजस्वी यादव के खिलाफ भी लगे थे पोस्टर
आपको याद होगा कि इससे पहले बिहार में तेजस्वी यादव के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कहा गया था कि वे नल चुरा रहे हैं. पटना की सड़कों पर कई पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में लिखा था, 'तेजस्वी यादव नल चोर हैं.' तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा गया था. पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर बताया गया था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि वो पोस्टर किसने लगवाए थे.
ये भी पढ़ेंः Sharda Sinha Tribute: पटना में छठ घाट पर शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि, बालू के रेत से बनाई गई प्रतिम