Poster On Tejashwi Yadav Birthday: बिहार में राजनीतिक पोस्टर जब भी लगते हैं, उसके कई मायने निकल आते हैं. शनिवार को पटना की सड़कों पर एक बार फिर कई पोस्टर लगाए गए हैं. दरअसल आज (9 नवंबर) को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बर्थडे (Tejashwi Yadav Birthday) है, वो 35 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर राजधानी पटना समेत उनके आवास के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने बैनर पोस्टर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
आरजेडी के कार्यकर्ता और नेताओं ने दी बधाई
इस पोस्ट के माध्यम से आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता ने तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री भी बताया है. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के बधाई वाले पोस्टर में कई बातें लिखी गई हैं. पोस्टर में 'सिर्फ वादा नहीं मजबूत इरादा चलो चले तेजस्वी के साथ' लिखा है. आगे नई सोच नया बिहार 2025 में तेजस्वी सरकार जैसे नारों के साथ तेजस्वी यादव को बधाई दी गई है. वहीं एक अन्य पोस्टर की बात करें तो उसे पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार में नौकरी और रोजगार का उजाला बिखरने वाले तेजस्वी सूरज को जन्मदिन की बधाई.
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिए गए मैसेज
बता दें आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, वहीं बिहार में उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन के पोस्टर के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने बिहार के जनता को साधने की पूरी कोशिश की है. तेजस्वी यादव का जो विजन है. उनकी पार्टी का जो मेनिफेस्टो रहा है, उस मेनिफेस्टो के माध्यम से तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर मैसेज दिए गए हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप ने उन्हें दुनिया का सबसे अद्भुत इंसान बताकर जन्मदिन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है.