बिहार में पोस्टर वार ने पकड़ी रफ्तार, JDU का RJD पर हमला- स्कैनर से खुलेगा लालू शासनकाल का सच
Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. आरजेडी की तरफ से भी मंगलवार को पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार को घेरा गया था. अब जेडीयू की ओर से हमला किया गया है.

Bihar News: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है. चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसे लेकर एक-दूसरे को घेरने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में बिहार में पोस्टर वार जारी हो गया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में "जंगलराज का अत्याचार, भूलेगा नहीं बिहार" लिखा है. पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही आरजेडी के शासनकाल के कानून-व्यवस्था की जानकारी मिलेगी.
'नई पीढ़ी को जागरूक होना चाहिए'
इस पोस्टर को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार (26 मार्च, 2025) को अपने वीडियो बयान जारी किया. कहा, "किसने पोस्टर लगाया है, इसकी औपचारिक जानकारी नहीं है, लेकिन सच यह है कि नई पीढ़ी को जागरूक होना चाहिए. लालूवाद विचारधारा के चलते सामाजिक और राजनीतिक संकट इस बिहार ने झेला है. बिहार के माथे पर कलंक का टीका लगा. पोस्टर पर लगे स्कैनर को स्कैन करिए, राजद शासनकाल का चेहरा बेनकाब होगा. ये बिहार की नई पीढ़ी के लिए आवश्यक है."
किसने पोस्टर लगाए?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 26, 2025 [/tw]
यह सच है - नई पीढ़ी को साक्षात्कार होना चाहिए कि लालूवाद ने कैसे बिहार को भ्रष्टाचार और जंगलराज की विरासत दी ? बिहार के माथे पर कलंक का टीका लगा दिया !
QR कोड स्कैन करें और देखिए लालू-राबड़ी के आतंक राज का असली चेहरा! नई पीढ़ी को सच्चाई से रूबरू होना जरूरी है! pic.twitter.com/3DWMAfF7Gd
बिहार में पोस्टर वार जारी
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इस बीच, रमजान में दावत-ए-इफ्तार को लेकर भी सियासी पारा उबाल पर देखा गया. बीते सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की. इधर बिहार में पिछले कुछ दिनों से पोस्टर वार भी शुरू हो चुका है.
RJD ने भी लगाए थे पोस्टर
वहीं, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर वक्फ और एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया गया. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी थी. लिखा गया था, "तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके... एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं. वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं, वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे."
यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी के 'अपमान' पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी ये सलाह, रोहिणी ने तो भविष्यवाणी कर दी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
