Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब मोबाइल के जरिए लड़कियों को देंगे नौकरी, जानिए क्या है शर्त?
Prashant Kishor: 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तर हसे जुट गए हैं. वो बिहार के हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो महिलाओं और लड़कियों की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
![Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब मोबाइल के जरिए लड़कियों को देंगे नौकरी, जानिए क्या है शर्त? bihar Prashant Kishore announced to provide jobs to girls through mobile in 3-4 months who join the jan suraaj Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब मोबाइल के जरिए लड़कियों को देंगे नौकरी, जानिए क्या है शर्त?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/ed76db488806a031d2367fd6799bc8691722507208106169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor Announced To Provide Jobs To Girls: जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. भले ही उन्होंने अपनी पार्टी अभी बनाई नहीं सिर्फ ऐलान किया है. इसके बावजूद वो 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तर हसे जुट गए हैं. वो और उनकी टीम लगातार बिहार के हर क्षेत्र का दौरा कर रही है. इस दौरान वो महिलाओं और लड़कियों की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने अब लड़कियों को लेकर एक नया ऐलान किया है. अब इसे ऐलान कह लीजिए या कमिटमेंट.
लड़कियों के लिए प्रशांत किशोर ने क्या किया ऐलान?
प्रशांत किशोर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा. "आपलोग अपनी-अपनी 1 बेटी को जन सुराज से जोड़िए. उनको मोबाइल के जरिए घर में बैठ के 8 से 10 हजार रूपये कमाने का इंतजाम 3-4 महीने में करूंगा". आपको बता दें कि इससे पहले वो हर जिले से एक महिला को विधानसभा का टिकट देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. उनका कहना है कि महिलाओं को नीतीश कुमार ने छोटी मोटी नौकरी देकर छोड़ दिया है. इससे क्या होगा? वो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं और सदन में पहुंचे.
अपनी अपनी 1 बेटी को जन सुराज से जोड़िए I उनको मोबाइल के जरिए घर में बैठ के 8 से 10 हजार रूपये कमाने का इंतजाम 3-4 महीने में @PrashantKishor आपको करके देंगे I pic.twitter.com/B9eFTzsIfI
— Prabhat Singh (@PrabhatSinghX) August 25, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)