Prashant Kishor Announced To Provide Jobs To Girls: जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं. भले ही उन्होंने अपनी पार्टी अभी बनाई नहीं सिर्फ ऐलान किया है. इसके बावजूद वो 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तर हसे जुट गए हैं. वो और उनकी टीम लगातार बिहार के हर क्षेत्र का दौरा कर रही है. इस दौरान वो महिलाओं और लड़कियों की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने अब लड़कियों को लेकर एक नया ऐलान किया है. अब इसे ऐलान कह लीजिए या कमिटमेंट. 


लड़कियों के लिए प्रशांत किशोर ने क्या किया ऐलान?


प्रशांत किशोर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा. "आपलोग अपनी-अपनी 1 बेटी को जन सुराज से जोड़िए. उनको मोबाइल के जरिए घर में बैठ के 8 से 10 हजार रूपये कमाने का इंतजाम 3-4 महीने में करूंगा". आपको बता दें कि इससे पहले वो हर जिले से एक महिला को विधानसभा का टिकट देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. उनका कहना है कि महिलाओं को नीतीश कुमार ने छोटी मोटी नौकरी देकर छोड़ दिया है. इससे क्या होगा? वो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं और सदन में पहुंचे. 




अक्टूबर 2025 में जनसुराज बनेगी पार्टी

 

दरअसल प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि अक्टूबर 2025 में जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. उससे पहले वो विशेष तैयारियों में जुटे है. इसी को लेकर आज 25 अगस्त को जनसुराज की ओर से पटना के बापू सभागार में महिलाओं की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. जहां हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. इस बैठक को प्रशांत किशोर ने संबोधित किया और महिलाओं से कहा कि आपलोग अपनी एक बेटी जन सुराज से जोड़ दीजिए. उनको वो 10 हजार तक की नौकरी घर बैठै दिला देंगे. अब प्रशांत की इस बात का असर महिलाओं पर कितना होगा ये तो समय ही बताएगा.