पटना:  प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भी अब सक्रिय राजनीति में उतर गए हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पीके के सक्रिय राजनीति में एंट्री करने पर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि इन सबसे उनका कोई लेना-देना ही नहीं है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर द्वारा राजनीतिक दल का गठन करने के सवाल का जवाब देने से भी इंकार कर दिया.


पीके और नीतीश कुमार का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहा है


गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है. जदयू ने ही पीके को राजनीतिक मंच भी प्रदान किया था. हालांकि बाद में प्रशांत और नीतीश के राजनीतिक रिश्तों में तल्खी आ गई और दोनों के रास्ते एक दूसरे से जुदा हो गए. हालांकि कुछ महीने पहले दिल्ली में ये जोड़ी एक साथ नजर आई थी. दरअसल पीके और नीतीश कुमार ने दिल्ली में एक साथ डिनर किया था. उस दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि उनका प्रशांत किशोर से राजनीतिक नहीं व्यक्तिगत रिश्ता है.


 प्रशांत कुमार के कांग्रेस में शामिल होने की थी चर्चाएं


गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पिछले महीने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मीटिंग की थी. उन्होंने कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का प्लान भी बताया था. तब चर्चा थी कि वह खुद पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति न बन पाने की वजह से उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया था. अब कुछ दिन बाद ही उनके इस ऐलान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज Petrol- Diesel की क्या है नई कीमत? चेक करें अपने स्टेट की Fuel की ताजा रेट लिस्ट


तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनी तो भूमिहार के साथ ब्राह्मण पर भी देंगे ध्यान, BJP पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का भ्रम टूटा