खगड़िया: आम आदमी एक दो घंटे भी अगर लगातार गा ले तो गला बैठने लगता है. थकान महसूस होने लगती है. लेकिन बिहार के खगड़िया जिले के 28 साल के प्रतीक ने लगातार 61 घंटे गजल गाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. बिना रुके 427 गजल गाने के बाद प्रतीक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है. प्रतीक की इस सफलता के बाद उनके परिजनों के साथ उनके गांववासियों का भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. 


61 घंटे में 427 गाकर बनाया रिकॉर्ड


बता दें कि पांच नवंबर को बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के माधवपुर गांव निवासी गायक प्रतीक कुमार सिंह ने मैराथन गजल गायिकी के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान बनाने के संकल्प के साथ गाना शुरू किया था.  इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से स्वीकृति मिलने के बाद श्री कृष्ण इंटर उच्च विद्यालय, नयागांव में 61 घंटे में 427 मैराथन गजल गाकर प्रतीक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 


Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ
 
जानें कौन हैं प्रतीक सिंह? 


जानकारी अनुसार प्रतीक परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव निवासी किसान कैलाशपति सिंह के बेटे हैं. उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि थी. उनकी मानें तो उन्हें यह याद नहीं है कि वे कब से गा रहे हैं. उन्होंने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत में स्नातक किया है. बांका जिला के मालडीह स्थित संगीत महाविद्यालय से संगीत सीखने के पहले से ही वे गजल गायन करते रहे हैं. वे गजलों के अलावा भजन और सुगम संगीत भी गाते हैं. 


उन्होंने बताया कि तीन सालों तक मुंबई में संगीत के क्षेत्र में संघर्ष करने के बाद अब वे गांव में रहकर बिहार के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम दे चुके हैं. बता दें कि इस कीर्तिमान को आधिकारिक रिकॉर्ड में लाने के लिए कार्यक्रम के समय इंडिया बुक रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे़. इसके अलावा रेडियो वृष्टि को इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करने की सहमति थी. श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव के प्रतिष्ठित सभागार में पांच नवंबर को शुरू हुए कार्यक्रम का समापन 08, नवंबर को सुबह 5 बजे संपन्न हुआ. इस दौरान अकेले प्रतीक द्वारा लगातार 61 घंटे में 427 गजल गाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया. 


अधिकारियों ने किया सम्मानित


कार्यक्रम के समापन के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारी धर्मेन्द्र नाथ ने प्रतीक को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. वहीं, इवेंट मैनेजर विभा कुमारी ने  बताया कि गजल गायन में देश स्तर पर यह पहला रिकार्ड है. ऐसे में इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया