गया: प्रदेश के गया जिले के बोधगया में मंगलवार को बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा विशेष पूजा-अर्चना व चैंटिंग की गई. बौद्ध मॉनेस्ट्री में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति, दोनों देशों के बीच शांति बहाल होने तथा हमले में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए भगवान बुद्ध के समक्ष कैंडल जलाकर विशेष पूजा की गई. इस मौके पर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए दर्जनों बाल बौद्ध भिक्षु भी शामिल हुए. सभी लोगों ने दोनों देशों में शांति बहाल होने के लिए कामना की है.


कई लोगों की हो गई थी मौत


बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के आर्या पाल भिक्षु ने बताया कि भगवान बुद्ध ने बोधगया से शांति का संदेश पूरे विश्व में दिया था. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कई दिन हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के कई लोग मारे गए हैं. युद्ध से सभी को नुकसान होता है. चूंकी दोनों देशों के लोग मारे जाते हैं. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय भी काफी लोगों की मौत हो गई थी.


Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से MBBS पढ़ने यूक्रेन गई थी तबस्सुम परवीन, बॉर्डर पर मची भगदड़ और फिर...


भगवान बुद्ध ने किया था ये काम 


उन्होंने कहा, " युद्ध खत्म होकर दोनों देशों के बीच शांति बहाल हो इसके लिए विशेष पूजा की गई. शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों को आगे आना चाहिए. भगवान बुद्ध ने भी युद्ध छोड़कर मध्यम मार्ग अपनाया था. मित्रता से ही बेहतर संबंध स्थापित किए जा सकते हैं."


यह भी पढ़ें -


Bihar Employment News: इंटर पास हैं और नहीं है नौकरी तो घबराएं नहीं, ऐसे युवाओं को बिहार सरकार दे रही है पांच लाख


Know Your District: रणवीर सेना और दलितों के संघर्ष की भूमि रहा है Bihar का Arwal जिला, 2001 से पहले जहानाबाद का था हिस्सा