बिहार: गर्भवती महिला ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से थी परेशान
घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला को घायलावस्था में आननफानन रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि दोनों बच्चियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार की दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आकर गर्भवती महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला ने अपनी बच्चियों के साथ आदापुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मूर्तिया गांव स्थित मूर्तिया रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ी से कट कर जान दे दी.
बच्चियों की मौके पर हुई मौत
ग्रामीणों के अनुसार उक्त गांव निवासी राजकुमार ठाकुर की 24 साल की पत्नी रवीता देवी सोमवार को पारिवारिक कलह से नाराज होकर अपनी दोनों बेटियों प्रिया कुमारी (6) और बेबी कुमारी (3) को अपने साथ लेकर घर के बगल स्थित रेलवे ट्रैक से गुजर रहे माल गाड़ी के पास चली गई. ट्रेन के धक्के से वह रेलवे ट्रैक के किनारे गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गई, जबकि दोनों बच्चियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
परिजनों के साथ की मारपीट
घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला को घायलावस्था में आननफानन रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल के लक्ष्मनवा गांव निवासी मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतका को अस्पताल पहुंचने वाले ग्रामीण सुभाष कुमार के साथ मारपीट की.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रक्सौल पुलिस ने मामले को शांत कराकर, सुभाष कुमार को मुक्त कराया. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. वहीं, मामले में मृतका के मायके वालों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन देने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बंगाल में TMC की जीत पर नीतीश कुमार ने दी बधाई, नहीं लिया ममता बनर्जी का नाम
Bihar Corona Update: 24 घंटे में 82 की मौत, कोरोना के 11,407 नए मामले आए सामने