पटना: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. पटना नगर निगम राजधानी के सभी घाटों की साफ सफाई कराने में जुट गया है. हालांकि, पर्व के मद्देनजर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है, ऐसे में नगर निगम गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है.


बता दें कि 18 नवंबर को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय पर्व का शुभारंभ होगा. 19 को खरना, 20 को पहला और 21 नवंबर को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा. सरकार के स्तर से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिलने के कारण प्रशासन कंफ्यूजन की स्थिति में है और अपने स्तर घाटों को तैयार करने में जुटा है. 17 घाटों के निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पांच से छह सदस्यीय टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है.


इस संबंध में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा, गंगा घाट पर युद्ध स्तर पर सफाई शुरू कर दी गई है. छठ महापर्व के दृष्टिकोण से सफाई कराई जा रही है. यह निगम का दैनिक काम है. राज्य सरकार की गाइडलाइन मिलते ही उसके अनुसार काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि छठ पर्व की तैयारी कर ली गई है. घाट और रास्ता बनाने का काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा. एजेंसियां तैयार हैं, बस कोरोना काल में छठ महापर्व पर गाइडलाइन आने का इंतजार है.


यह भी पढ़ें- 


तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की एंट्री पर जताई चिंता



बिहार में सिपाही के 8415 पदों पर होगी बहाली, अभ्यर्थी 13 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन