होली में शराब खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने नाकाम की प्लानिंग, 550 कार्टून शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गया एसएसपी आदित्य ने बताया कि गया पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध तो अभियान चला ही रही है. लेकिन होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष टीम बनाई गई है.
गया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर नई तरकीब अपना कर अवैध शराब का धंधा करने में लगे हुए हैं. इधर, पुलिस भी सख्ती से शराब तस्करों की प्लानिंग को नाकाम करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को गया-पटना मुख्य मार्ग पर चाकन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर के समीप से विदेशी शराब से लदी ट्रक को जब्त किया गया है.
550 कार्टून विदेशी शराब जब्त
बता दें कि शराब लाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आदित्य के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी पर 550 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि विदेशी शराब की बड़ी खेप उत्तरप्रदेश से गया लायी जा रही थी. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार शराब से भरी ट्रक को लेकर गया आ चुके हैं.
शराब तस्करों के खिलाफ बनाई गई विशेष टीम
गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रक से 550 कार्टून यानी कुल 4500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं, शराब मंगाने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गया पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध तो अभियान चला ही रही है. लेकिन होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष टीम बनाई गई है.
यह भी पढ़ें -
शादीशुदा महिला को मैट्रिक के छात्र से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं