Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट
पटना में एक मार्च से अमूल के दूध की कीमतों में चार रुयये का अंतर आ जाएगा.पर्व के पहले दूध के कीमतों में वृद्धि का असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ेगा.
![Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट Bihar: price of Amul milk increased before the festival, it will affect the pockets of the common people, know the new rates Amul Milk Price Hike: त्योहार से पहले अमूल दूध की बढ़ी कीमत, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानें- नए रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/546299f530919ff3f7feb2f35fad0287_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amul Milk Price Hike: सुधा के बाद अब अमूल ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल ने देश भर में जहां भी दूध की सप्लाई होती है, वहां कीमतों में वृद्धि की है. वैसे तो दिल्ली में दूध के कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की गई है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक मार्च से अमूल के दूध की कीमतों में चार रुयये का अंतर आ जाएगा. ऐसे में देखा जाए तो पर्व के पहले दूध के कीमतों में वृद्धि का सीधा असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ेगा.
इस प्रकार हैं नए रेट
मिली जानकारी अनुसार एक मार्च से अमूल गोल्ड दूध जो पहले 56 रुपये प्रति लीटर मिलता था, वो 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, अमूल शक्ति दूध जो पहले 49 रुपये प्रति लीटर मिलता था, वो 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा और अमूल ताजा दूध जो पहले 22 रुपये में आधा लीटर मिलता था, वो अब 24 रुपये आधा लीटर मिलेगा.
सुधा ने भी कीमतों में की थी बढ़ोतरी
बता दें कि बीते साल बिहार में सबसे अधिक बिकने वाले सुधा दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी. कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 2 से 4 रुपए तक का इजाफा किया था. 11 नवंबर से नई दरें लागू हों गई हैं. नई दरों के अनुसार दूध की कीमत इस प्रकार है-
सुधा गोल्ड मिल्क- 56 रुपये प्रति लीटर
सुधा शक्ति मिल्क - 49 रुपये प्रति लीटर
सुधा काऊ मिल्क - 46 रुपये प्रति लीटर
सुधा टोंड मिल्क - 44 रुपये प्रति लीटर
सुधा डबल टोंड मिल्क - 40 रुपये प्रति लीटर
टी स्पेशल मिल्क - 43 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें -
Darbhanga News: शराब के नशे में धुत होकर बैठक में पहुंचा था पंचायत समिति सदस्य, पुलिस ने किया अरेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)