बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने गुरुवार को रंगदारी वसूलने के आरोप में दो शख्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जो बात सामने वो जान कर पुलिस चौंक गई. गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जेल में कई संगीन जुर्मों के आरोप में कैद कुख्यात संदीप यादव के आदमी निकले, जो उसके इशारे पर लोगों से रंगदारी वसूलने में लगे थे. जानकारी अनुसार जेल में होने के बावजूद संदीप कुछ सफेदपोशों के दम पर रंगदारी का कारोबार फैलाने में जुटा हुआ था. लेकिन पुलिस ने उसके इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया.
व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए देता था धमकी
इस संबंध में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने पीसी कर बताया कि आजमगढ़ जेल में बंद संदीप यादव व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए रंगदारी का कारोबार फैला रहा था. उसने बक्सर के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी, जिसकी शिकायत व्यवसायी द्वारा नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई की.
एसपी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम गठित की, जिसने 24 घंटे के अंदर संदीप के दो गुर्गों को मुफस्सिल थाना के चौसा से धर दबोचा. दोनों संदीप के इशारे पर रंगदारी वसूलने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. मामले में कुछ सफेदपोशों की संलिप्तता भी सामने आई है.
बक्सर एसपी ने किया ये दावा
बक्सर एसपी ने दावा किया है कि बहुत जल्द गिरोह में शामिल सफेदपोशों को भी सामने लाया जाएगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. गौरतलब है कि जेल में रूटीन छापेमारी के बाद भी अपराधियों के पास मोबाइल पहुंचना और उसके द्वारा अपराध को अंजाम देते रहना प्रशासनिक लापरवाही को खुलेआम उजागर कर रहा है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी को जेल भेजने की तैयारी? जानें दानिश रिजवान ने क्या कहा