गया: बिहार के गया जिले से मंगलवार को निजी अस्पताल संचालक द्वारा पैसों के लिए मरीज को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार गया जिले के गुरुआ प्रखण्ड के जलपा गांव निवासी वासुदेव को पिछले 15 दिसम्बर को निजी अस्पताल में नस दब जाने की वजह से भर्ती कराया गया था. 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मरीज के इलाज के एवज में परिजनों ने 1 लाख 40 हजार रुपये भुगतान किया.
इधर, इतने दिन अस्पताल में रहने के बावजूद मरीज की हालत में सुधार नहीं होता देख जब परिजनों के मरीज को कहीं और ले जाने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा 80 हजार रुपये की मांग की गई. इस पर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से लाख मिन्नतें कीं, कि अब वह पैसा देने की स्थिति में नहीं हैं. लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी और मरीज को बंधक बना लिया.
मरीज को बंधक बनाए जाने के बाद पीड़ित परिवार हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए. इधर, हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. वहीं, 10,000 रुपये के भुगतान के बाद मरीज को मुक्त कराया गया.
मरीज के परिजनों की मानें तो उन्होंने जमीन बेचकर 1लाख 40 हजार रुपये का इंतजाम किया था. अब उनके पास सिर्फ एक घर ही बचा था, जिसे वे बेच नहीं सकते थे. ऐसे में कई दफे आग्रह करने के बाद भी जब डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.