Private School Operator Murder: पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े जमीन विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोहम्मद इरशाद अपने घर से निजी विद्यालय के लिए निकले थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उनको पेट में गोली मार दी, जिसके बाद मोहम्मद इरशाद ने घायल अवस्था में करीब 300 मीटर भागकर अपने चाचा के घर में छुपाना चाहा, लेकिन गेट बंद होने के कारण वो छुप नहीं सके और अपराधियों ने पीछा करते हुए दोबारा सिर में गोली मारी.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मोहम्मद इरशाद को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर डुमरिया घाट थाना मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू कर दी. वहीं घटनास्थल चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह पहुंचे और डुमरिया घाट थाना में एफएसएल और स्कॉट डॉग को बुलाकर जांच करने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर आपसी पाटीदारी विवाद में गोली मारी गई है. मृतक मोहम्मद इरशाद के पड़ोसी प्रेम कुमार यादव के अनुसार चार साल पूर्व घर के खिड़की के छज्जा के लिए इरशाद और हशबुद्दीन में विवाद हुआ था, जिसका पंचायत से मामला शांत करा दिया गया, लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. कुछ ही दिन पूर्व आपसी बंटवारा घर का हुआ था.
इसी बीच बुधवार की सुबह में अपने निजी स्कूल के लिए मोहम्मद इरशाद घर से निकले थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में हशबुद्दीन ने मोहम्मद इरशाद को गोली मार दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर 6 खोखा बरमाद करते हुए हत्यारे हशबुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले ली. इसके बाद उसके छुपने की जानकारी लेकर त्वरित जांच कर हत्यारे हशबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
वहीं घटना में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना के पुष्टि करते हुए बताया है कि जमीन विवाद में गोली चली है. हत्यारा और मृतक दोनों आपस के पट्टीदारी रिश्तेदार हैं. वहीं हत्यारे हशबुद्दीन को चकिया एसडीपीओ ने हत्या के 2 घंटा के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. घटना में एफ़एसएल टीम व स्कॉट डॉग टीम बुलाकर घटना की जांच वैज्ञानिक तरीके से कराई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, BPSC अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज पर भड़के पप्पू यादव