सीवान: बिहार के सीवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके 47 से हमला मामले का अभियुक्त को सारण के अमनौर से गिरफ्तार किया गया है. रविवार को बड़हरिया ब्लॉक के प्रमुख पति मिनहाज उर्फ सल्लू मियां को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो दो लड़कियो के साथ थे. उनलोगों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. 


बताया जाता है कि एक लड़की भागलपुर की तो दूसरी सीवान की रहने वाली है. गिरफ्तार व्यक्ति प्रमुख रहीमा अंसारी के पति सल्लू मियां हैं. इस पर हुसैनगंज थाना में रईस खान पर हमले मामले में आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर सल्लू मियां की गिरफ्तारी के बाद बड़हरिया में चर्चाओं का बाजार गर्म है.


पुलिस को हथियार भी मिले


बड़हरिया प्रमुख पति पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके 47 से हमला मामले अभियुक्त सल्लू मियां के पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने जब्त की है. बताया जा रहा है कि सल्लू मियां की जब गिरफ्तारी हुई वह पूरी तरह से नशे की हालत में था. उसी दौरान पुलिस की सघन जांच चल रही थी. हालांकि सल्लू मियां पर पहले से भी बड़हरिया थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं.


सल्लू मियां की गिरफ्तारी के बाद हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सारण के अमनौर थाना क्षेत्र से सल्लू मियां वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया है. उस पर पूर्व एम एसएससी प्रत्याशी रईस खान पर एके 47 से हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को इसकी तलाश थी. अमनौर थाने द्वारा इसकी आपराधिक रिकॉर्ड देने की मांग की गई है. 


कौन है रईस खान


रईस खान जिले और जिले के बाहर खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित हैं. ये तीन भाई हैं जिनमें सबसे ज्यादा फेमस नाम रईस खान उर्फ अयूब खान है. रईस खान पूर्व एमएलसी प्रत्याशी भी रह चुके हैं. उनके काफिले पर चुनाव के दिन रात में घर वापसी के दौरान महुवल गांव के पास गोलियों की बरसात हुई थी जिसमे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. हालांकि रईस खान भी कुछ मामले में अभी फरार चल रहे है.


यह भी पढ़ें- Prem Prasang: रोहतास में सब्जी तोड़ रही थी किशोरी, शख्स जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा, मना करने पर मार दी गोली